भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बीएसएल माइंस अस्पताल भवनाथपुर द्वारा सीएसआर के तहत प्राथमिक विद्यालय लहरहा में एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिस का उद्घाटन सेल के जीएम मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार राम, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) बुलु दीगल, डॉ एस जे कुल्लू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जीएम मनोज कुमार ने कहा की सीएसआर के तहत सेल के ये कैम्प इस तरह के सुदूरवर्ती इलाकों में चलाया जाता है जिससे गरीब असहाय लोगों को मुफ्त मुफ्त चिकित्सा और दवा उपलब्ध कराया जाता है वही कई एक्टिविटी भी सीएसआर की ओर से किया जाता है। आगे भी इसी तरह से क्षेत्र में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाएगा और दवा भी मुफ्त दी जाएगी। इसी के तहत 22 से 29मार्च तक माइन्स अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
लगाया जायेगा जो इस क्षेत्र के गरीब, बेसहारा, आंख से लाचार बुजुर्ग, पुरुष महिला के लिए ऑपरेशन कराया जा रहा है जिस से दुबारा रौशनी लॉट सके। इस कैम में अधिक से अधिक बुजुर्ग असहाय लोगों को आंख का ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर में कुल 119 मरीजों का इलाज किया गया और दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई।जबकि इसके दो दिन पूर्व सिंदुरिया पँचायत के झोपडी पटी में 225 मरीजों का जांच कर दवा दिया गया था । इस मौके पर अस्पताल कर्मी अनीला मिंज, मुकेश दुबे, संपूर्णानंद मिश्रा, नजमुद्दीन अंसारी, सरोज कुमारी, अनीता कुमारी, दिलीप कुमार,ओम प्रसून सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement