भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी द्वारा खाता से 27 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी सिंदुरिया निवासी प्रवेश कुमार द्वारा भवनाथपुर थाना में आवेदन दे कर पैसा वापस एवं अपराधी पर कारवाई करने की मांग किया है। दिए आवेदन में प्रवेश कुमार ने लिखा है कि 8 मार्च को मोबाइल नम्बर 8797790144से मेरे मोबाइल फोन पर पीएम किसान में केवाईसी संबंधित बात बोला गया। केवाईसी के लिए एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा मैं एप्लिकेशन डाउनलोड किया। डाउनलोड के बाद केवाईसी को पूर्ण करने लिए 6अंक का पासवर्ड मांगा गया, जिसे मैंने दे दिया कुछ समय लगने की बात बोला गया। उसके पूछने पर मेंने उसे बताया की 9264273715 मोबाईल नम्बर से फोन पे चलता हुई जो मेरा खाता नम्बर 4041796752 से जुडा है।जिसके बाद 12 मार्च को मेरे खाता से 14हजार 999 रुपया और 12हजार कटकर किसी उषा देवी के खाते में ट्रांसफर करने का मैसेज मिला। मुझे लगता है किसी साइबर अपराधी द्वारा मेरे खाते से पैसा चोरी कर लिया गया है।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349311
Views Today : 3
Total views : 502567