रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के बहीयार मोड़ से सपही तक सड़क मरम्मती की योजना मे गड़बड़ी किए जाने का आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया है। ग्रामीण खिलाफ मंसूर अंसारी, अजय बैठा,मिठू अंसारी,नरेश साह,संजीत टोप्पो,मुन्ना उरांव,बंशीधर ठाकुर, बसंत उराव,फिरोज अंसारी सहीत कई लोगों ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर विभाग और संवेदक से गुणवत्ता पूर्ण सड़क मरम्मति कराने की मांग किया है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत किया जा रहा है, इसके लिए शासन-प्रशासन बधाई के पात्र है।लेकिन मरम्मती के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है। जिसमे सुधार की आवश्यकता है। अगर मरम्मती कार्य मे सुधार नही हुआ तो ग्रामीण शासन-प्रसाशन को मांग पत्र सौंपेगे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727