भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर-काण्डी मुख्य पथ के कैलान शिवनगरी रेलवे लाईन के 50 गज की दूरी पर पत्थर माफियाओं द्वारा उतरी वन क्षेत्र से सैकड़ो ट्रेक्टर मैटल तोड़कर रखा गया है। इतने बड़े पैमाने पर पत्थर तोड़ाई के बावजूद वन विभाग को भनक तक नही लगना संदेह के घेरे में है। सूत्रों की माने तो पत्थर माफियाओं द्वारा उक्त मैटल काण्डी मुख्य पथ निर्माण में भी बड़े पैमाने पर लगाया गया है। इन सब के बाउजूद सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा अब तक करवाई नही किया गया। बताते चले कि भवनाथपुर वन विभाग कार्यालय परिसर में कार्यरत वन कर्मियों के रहने के लिए आधा दर्जन आवास बनाये गए है, ताकि वह कर्मी वनों के साथ साथ वन क्षेत्र के खनिज संपदा की देख रेख करेंगे। परन्तु इसके बाउजूद भी वन क्षेत्र से इतने बड़े पैमाने पत्थर का उत्खनन होने से पर्यावरण के साथ साथ सरकार के राजस्व का भी नुकशान हो रहा है । इस संबंध में वनरक्षी दया शंकर सिंह से पूछे जाने पर कहा कि पत्थर तोड़ने की जानकारी नहीं है, जांच के बाद जो भी दोषियों होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement








Users Today : 35
Total Users : 350128
Views Today : 38
Total views : 503733