भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
तुलसीदामर खदान में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सामूहिक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड( सेल) के भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान मे मंगलवार को भवनाथपुर खदान के गेस्टहाउस, भवनाथपुर टाउनशिप के मेन रोड ओर एडीएम ऑफिस मे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सामूहिक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सेल भवनाथपुर के महाप्रबंधक मनोज कुमार, डाक्टर विजय कुमार राम, सेल पदाधिकारी राजेश , खान प्रबंधक भगवान पाणिग्राही , वित्त अधिकारी श्यामल गान्गुली, कार्मिक पदाधिकारी बुलु दीगल,सी आई एस एफ के सहायक समादेष्टा मधुसूदन माहेश्वरी सेल भवनाथपुर के कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवान डीएवी स्कूल के शिक्षक सिन्दुरीआ पन्चायत के उप मुखीया वैश खान ने भाग लिए। महा प्रबंधक मनोज कुमार ने सभी को सफाई कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन देकर कहा कि हमे अपने चारो तरफ साफ सफाई रखने के साथ दूसरो को भी प्रेरित करना है और स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कार्मिक व प्रशासनिक अधिकारी श्री बुलु दिगल ने भी स्वच्छता के संबंध में अपने विचार रखी।भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
तुलसीदामर खदान में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सामूहिक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड( सेल) के भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान मे मंगलवार को भवनाथपुर खदान के गेस्टहाउस, भवनाथपुर टाउनशिप के मेन रोड ओर एडीएम ऑफिस मे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सामूहिक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सेल भवनाथपुर के महाप्रबंधक मनोज कुमार, डाक्टर विजय कुमार राम, सेल पदाधिकारी राजेश , खान प्रबंधक भगवान पाणिग्राही , वित्त अधिकारी श्यामल गान्गुली, कार्मिक पदाधिकारी बुलु दीगल,सी आई एस एफ के सहायक समादेष्टा मधुसूदन माहेश्वरी सेल भवनाथपुर के कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवान डीएवी स्कूल के शिक्षक सिन्दुरीआ पन्चायत के उप मुखीया वैश खान ने भाग लिए। महा प्रबंधक मनोज कुमार ने सभी को सफाई कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन देकर कहा कि हमे अपने चारो तरफ साफ सफाई रखने के साथ दूसरो को भी प्रेरित करना है और स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कार्मिक व प्रशासनिक अधिकारी श्री बुलु दिगल ने भी स्वच्छता के संबंध में अपने विचार रखी।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722