रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
झारखंड अधिविद्य परिषद् के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा बुधवार को रमना प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर ली गई। हिंदी की परीक्षा छात्र-छात्राओं ने दिया। जामा दो उच्च विद्यालय रमना के केंद्राधीक्षक अजय सेठ ने बताया कि कुल 762 में 758 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे जबकि 4 अनुपस्थित रहे । बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक चतुरगुन महतो ने बताया कि कुल 127 परीक्षार्थी में 125 परीक्षा लिखे जबकि 2 अनुपस्थित रहे। राजकिय मध्य विद्यालय सिलीदाग एक के केंद्राधीक्षक राजु रंजन ने बताया कि कुल 300 परीक्षार्थी में 296 परीक्षा लिखे जबकि 4 अनुपस्थित रहे। रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक निलम कुमारी ने बताया कि कुल 238 परीक्षार्थी में 235 परीक्षा लिखे जबकि 3 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने सभी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केंद्राधिक्षक और प्रतिनियुक्त दंधाधिकारी को कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।इस दौरान सभी केंद्रो पर पुलिस बल के जवान भी तैनात किए गए थे।वहीं इस दौरान सीओ के साथ प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल भी सक्रिय थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727