प्रशासन ने धाम पर पूर्व की भांति पूजा पाठ जारी रखने की दी हिदायत

Advertisement
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
अनुमंडल के विशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत पतिहारी गांव में देवी धाम पर पूजा अर्चना रोकने और धाम से पत्थर की पिंडी को तहस नहस करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर एसडीओ आलोक कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में दोनों पक्षों के साथ बैठक में धाम पर पूर्व की भांति पूजा जारी रखने की हिदायत दी है।
इस संबंध में बैठक में शामिल होने आए पतिहारी गांव निवासी हलकन राम, आकाश कुमार, उमेश ठाकुर ने बताया कि पतिहारी गांव में वर्षों पुराना प्राचीन देवी धाम है। जहां अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकांश लोग वर्षों से पूजा पाठ करते आ रहे थे। एक समुदाय विशेष के लोगों ने पहले देवी धाम की जमीन पर अवैध दखल कब्जा किया और पिछले साल चैती नवरात्र से धाम पर पूजा पाठ पर रोक लगा दिया। इस साल 16-17 मार्च को धाम पर स्थापित देवी मां की पत्थर की पिंडी को तहस नहस कर दिया गया। 18 मार्च उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की है लेकिन गुनाहगार लोग अभी भी छुट्टा घूम रहे हैं। उनलोगों ने बताया कि तीन चार साल पहले से वे लोग धाम पर पूजा करने वालों से दुर्व्यवहार किया करते थे लोग सहते रहे। इसके बाद पूजा को रोका, पिंडिया हटाई और अब वे लोग वहां से धाम को हटाने को कह रहे हैं।
मीटिंग से बाहर निकले बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता ने ग्रामीणों के आरोपों पर सहमति जताते हुए बताया कि एसडीओ साहब ने मीटिंग में पूर्व की तरह पूजा पाठ जारी रखने का आदेश दिया है।
एसडीओ आलोक कुमार ने कहा की पूजा को लेकर विवाद था। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग में पूर्व की भांति पूजा पाठ जारी रखने का निर्णय लिया गया है। सभी ने सहमति जतायी है।
जल्द ही मामले का निपटारा किया जायेगा।
एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा की इस प्रकार का कोई मामला नही है। हमलोग एसडीओ ने नेतृत्व में बैठक किये थे। एक सप्ताह के अंदर मामले को निपटा लिया जायेगा।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742