विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह

रामनवमी पर्व के मौके पर मंगलवार को न्यू यंग मैन ग्रुप व जीवन ज्योति क्लब के तत्वावधान में मंगला जूलूस निकाली गई। जुलूस हर्षोउल्लास व साथ शांति पूर्व सम्पन्न हो गया।
जुलूस में प्रखंड के कई गांवों से आये बड़ी संख्या में राम भक्त सामिल हुए।

भव्य जुलूस विष्णु मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से निकाली गई. जो आसपास के कई गांवो लालचौक, अपर बाजार, गांधी चौक, कोचेया, कमता पिपरी होते हुए सोनडीहा, अमहरखास भ्रमण करते हुए पुनः वापस मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. जुलूस के दौरान रामभक्तों ने सुसज्जित वाहन पर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम की प्रतिमा युक्त झंडा, भगवा ध्वज एवम हाथों में देश की शान तिरंगा झंडा को लिए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए भ्रमण किया.
वही रामनवमी पूजा को लेकर मुख्यालय के अपर बाजार, पोखरा चौक, पुरानी बाजार, लाल चौक, संध्या मोड़, गांधी चौक सहित अन्य जगहों पर लगाए गए भगवा रंग महाबीरी झंडा से पूरा क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया है.

जुलूस में शांति व्यवस्था को लेकर विशुनपुरा पुलिस ने अहम भूमिका निभाई.
जूलूस में पंकज गुप्ता, संरक्षक प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, माणिक गुप्ता, सचिन गुप्ता, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, अतुल किशोर, छुनु ठाकुर, ललन गुप्ता, विभूति पांडेय, सचिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्री राम भक्त मंगला जुलूस सामिल थे.
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617