विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सुचित्रा कुमारी व प्रमुख दीपा कुमारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, टीवी नियंत्रण, मोतियाबिंद जांच, कुष्ठ नियंत्रण, कैंसर नियंत्रण, मातृत्व स्वास्थ्य, त्वचा की जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया, योगा एवं दवा वितरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का स्टॉल लगाया गया था. मेला में ग्रामिणों ने स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक जांच करवाकर स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ लिया. वहीं स्वास्थ्य मेला में मोतियाबिंद के जांच भी किया जा रहा था जहां वृद्ध लोगों की भीड़ देखी गई.
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, बिपेश राज तमांग, प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, एसटीएलएस अनिमेश राज, एमपीडब्ल्यू अश्फाक अहमद, सीएचओ एकता बैंबरवाल, एएनएम तारा गुप्ता, कुष्ठ विशेषज्ञ राजेश कुमार, संतोष ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728