भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड के संपूर्ण रामनवमी पूजा कमिटी की ओर से बाइक जुलूस निकाली गई। भवनाथपुर शिव मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा के बाद जुलूस शुरू हुई, जो बाजार होते हुऐ सिंगीतली होकर मकरी, झगरखंड से होते हुए बूका, चेरवाडीह, बनखेता, अरसली, सिंदुरिया, टाउनसिप, कैलान होते हुए देवी धाम आकर समाप्त हुई। जुलूस में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे।
मुख्य रूप से संचालन की जवाबदेही धर्मेन्द्र कुमार चौबे, गौरव सिंह, चमन सिंह, आशुतोष, मन्नू उपाध्याय, नीतीश गुप्ता, राजमोहन यादव, मंडल प्रमुख मधुसूदन पाठक, उज्वल जायसवाल, रवि शंकर गुप्ता, चंदन, अभिषेक, उमेश, अगस्त कुमार चौबे, अमित कुमार मनोज बैठा, ललन कुमार, रामकेश प्रजापति, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश आर्य सहित कई लोग शामिल थे। रास्ते में राम भगतक्तो को जलपान की व्यवस्था अरसली दक्षिण दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा किया गया। अरसली
उतरी में नाग स्थान सुर देवी धाम भवनाथपुर पर भी जलपान की व्यवस्था की गई थी।
Advertisement








Users Today : 31
Total Users : 350124
Views Today : 34
Total views : 503729