भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
माइंस अस्पताल में सेल के सीएसआर विभाग से निःशुल्क आठ दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन बुधवार को किया गया।
सेल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय राम ने चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डाक्टर विजय कुमार ने कहा कि मै इस टीम को बधाई देता हूं, कहा कि चिकित्सको की टीम ने निशुल्क मोतियाबिंद के तहत क्षेत्र के गरीब असहाय 767 मरीजों के आंखो की सफल ऑपरेशन कर फिर से उनकी आंखों की रोशनी लौटा कर पूर्ण का कार्य किया है। सेल के द्वारा हर वर्ष निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन कर हजारों लोंगो को रोशनी प्रदान कर एक बार फिर से इस दुनिया को देखने का मौका मिलता है। जिससे मरीज के साथ साथ हम सबो को भी इस नेक कार्य से खुशियां मिलती है।भवनाथपुर खदान समूह के द्वारा आयोजित यह 20 वां कैम्प है, अब तक लगभग 12 हजार 7सौ 3 लोंगो को सफल ऑपरेशन हुआ ।उन्होंने इस आई कैम्प में शामिल सभी लोगों से सहयोग करने वाले टीम को हार्दिक बधाई दिया ।इस मौके पर सेल के कार्मिक पदाधिकारी बुलु दीगल,राजेश कुमार, श्यामल गांगुली, आई इन्चुट उड़ीसा के डॉक्टर प्रशांत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी,वरिष्ठ पत्रकार सीता राम पाठक ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन अनीला मिंज व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस जे कुलु ने किया ।इस मौके पर अस्पताल के मुकेश कुमार दुबे, संपूर्णानंद मिश्रा, डोमन यादव, सरोज कुमारी, ओम प्रशुन, सुशील मिश्रा, शामिलथे ।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734