भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड( सेल) भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान परिसर में भारत सरकार इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार पर 16 मार्च से 31 मार्च 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी अन्तर्गत मंगलवार को भवनाथपुर खदान के टाउनशिप मे टाउनशिप के मेन रोड मे “सिंगल युज प्लास्टिक का बहिष्कार अभियान चलाया गया। अभियान के प्रारंभ मे सेल भवनाथपुर के माईनस अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विजय कुमार राम ने अभियान मे सामिल समस्त सदस्य को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अभियान में टाउनशिप की मुख्य सड़क के किनारे बिखरे प्लास्टिक कचडा के लगभग बारह बैग एकत्र किए गए। हमारी पृथ्वी और मानव जाति के स्वास्थ्य के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के परिणामों को जागरूक करने के लिए टाउनशिप के आम जनता और दुकानदारों के बीच मे सैकड़ों पैम्फलेट वितरित किए गए, सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और लोगों से खरीदारी के लिए अपना खुद का कपड़े का थैला लाने के लिए कहें।
अभियान का अन्तिम कार्यक्रम
के.ओ.सु.ब. बैरक के प्रांगण मे आयोजित किए गए।
डाक्टर विजय कुमार राम द्वारा अभियान मे विशेष रूप से शामिल दस सफाई कर्मियों को गुलदस्ते देकर अभिनन्दन ग्यापन किए। सभी सफाई कर्मियों को अंग बस्त्र के साथ सेल लोगो बाला टी- सार्ट दे कर सम्मानित किए। डाक्टर राम ने स्वच्छता मे सफाई कर्मियों कि योगदान के बारेमे कहा। के .ओ.सु.ब. के सहायक समादेष्टा ने विशेष रूप से लोगों को अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की हिदायत दीए। उह्नने शारीरिक और मानसिक स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया।
इस कार्यक्रम मे सेल,भवनाथपुर के सेल भवनाथपुर के कर्मचारियों, के.ओ.सु.ब के जवान डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ओर स्कूल छात्र, सेल भवनाथपुर के कॉन्ट्रैक्टर, कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्स ने भाग लिए।
कार्यक्रम मे सहायक महाप्रबंधक राजेश सर, वित्त अधिकारी श्यामल गान्गुली, कार्मिक पदाधिकारी बुलु दीगल, के.ओ.सु.ब. के सहायक समादेष्टा मधुसूदन माहेश्वरी ने भी स्वच्छता के संबंध में अपने अपने विचार रखे वहीं सभी को अभियान में बड चड कर भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ अपने चारो तरफ साफ सफाई रखने के साथ साथ दूसरो को भी प्रेरित करना है और स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे डोमन माहातो, अमित गुप्ता, जाक्रिआस बाबा,मुकेश दुबे,संपूर्णा मिश्रा, शुसिल मिश्रा,डीएवी के शिक्षक शौकत अली और संजय कुमार ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734