रमना (गढ़वा/)राहुल कुमार
रमना-डंडई मार्ग पर शनिवार के सुबह दुधवनिया गांव के समीप पीकअप गाड़ी पटल जाने दो लोग घायल हो गए।घायलों मे शामिल भवनाथपुर थाना क्षेत्र मकरी निवासी सुगिया देवी पति उपेद्र विश्वकर्मा व दिलीप विश्वकर्मा का रमना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।जानकारी के मुदाबिक युक्त दोनो डंडई के रारो से मकरी वापस जा रहे थे।इसी दौरान तीखा मोड़ पर गाड़ी पलट गई।स्थानिए लोगो ने घटना के बाद एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया तब जाकर दोनो घायलो को अस्पताल ले जाया जा सका
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 46
Total views : 503690