भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के झगराखाड़ गांव के डीहवार बाबा के समीप बोलेरो और मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सगमा निवासी मनोज पासवान उसकी 12 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी, 6 वर्षीय आंशिक कुमारी का नाम शामिल हैं। वहीं घायलावस्था में भाजपा नेता निरंजन पाठक, जेपी गुप्ता, विष्णुकांत कुमार ने स्थानीय लोगो के सहायता से भवनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहाँ समाचार लिखे जाने तक तीनो घायलों का डॉ. इन्द्रकिशोर के द्वारा इलाज किया जा रहा था। घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार भवनाथपुर से अपने ससुराल बंसानी पंचायत के मुखिया लाइची देवी के घर जा रहे थे जाने के क्रम में डीहवार बाबा के समीप आमिल से आरहे बोलेरो गाड़ी संख्या सीजी 09 0438 वापस धुरकी थाना के रकसी गांव जा रहे ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। वही गाड़ी को भवनाथपुर थाना प्रभारी ने जब्त कर लिया।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728