भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना परिसर में बाजार अंतर्गत क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं मेन बाजार में जाम से निजात पाने को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्या ने व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं अन्य सहयोगियों तथा टेम्पू चालकों के साथ थाना परिसर में बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बाजार में आये दिन लगने वाले जाम से आम अवाम को सहूलियत के लिये कोई टेम्पू बाजार में नहीं लगाएगा और नही रखेगा सिर्फ स्टैंड में रुकेगा और नंबर से चलेगा तथा बाजार में रात्रि में आये दिन चोरी की घटना को देखते हुए सुरक्षा हेतु प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रखे जाने की बात व्यवसायी संघ एवं उपस्थित लोगों द्वारा निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोंगो को इसका अनुपालन करने व कराने का भी अपील किया ताकि क्षेत्र में शांति व आने वाले समस्या से निजात मिले ।इस मौके पर भवनाथपुर के वेवसाइ व ऑटो चालक उपस्थित थे ।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734