भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड के बुका गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंगड़ी में मेनू के अनुसार बच्चों को मध्यान भोजन नही दिया जा रहा है, जिस से बच्चों के उपस्थिती पर भी असर पड़ा है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रम्भा देवी एवं प्रधानाध्यापक बनवारी राम आपस मे भीड़ गए और आपस मे तू-तू, मैं-मैं करने लगे। प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में कभी भी मध्यान भोजन मेनू के अनुसार नही बनता है प्रधानाध्यापक बनवारी राम मनमानी तरीके से मध्यान भोजन बनवाते हैं रसोइया मीना कुँवर ने बताया कि आज दाल-चावल, हरि सब्जी मेनू के अनुसार बनाना था लेकिन हरि सब्जी नही होने के वजह से सिर्फ आलू का सब्जी बनाया गया है हरा सब्जी कभी लाया ही नही जाता है सिर्फ आलू का ही सब्जी बनता है वहीं बिना सरसो तेल में भुजे सिर्फ आलू को पानी मे मसाला दाल कर बनाया गया था जिसपर पूछे जाने पर रसोइया ने बताया कि सरसो तेल खत्म हो गया है जब प्रधानाध्यापक से सरसो तेल लाने के लिए बोले तो प्रधानाध्यापक के द्वारा बोला गया कि बिना तेल के ही बना देने के लिए। इस संबंध में जब पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक बनवारी राम कुछ भी जवाब नही दे पा रहे थे एवं सब्जी, तेल आज लाने की बात कहें।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734