झामुमो सरकार कर रही भगवान बंशीधर का अपमान, इस सरकार में होने वाले महोत्सव से करता हूँ खुद को अलग: भानू प्रताप शाही

श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
बंशीधर महोत्सव स्थगित होने पर भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पूर्व विधायक पर करारा हमला बोला है। विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये मंत्री और पूर्व विधायक से सवालिया लहजे में पूछा है की महोत्सव शिक्षा मंत्री के निधन के कारण स्थगित हो कर दिए लेकिन इफ्तार के लिए शोक क्यों नही ?
उन्होंने यहां तक कहा कि जिस तरह से इस सरकार में भगवान का अपमान किया जा रहा है उसे देखते हुए इस सरकार में होने वाले बंशीधर महोत्सव से खुद को अलग करता हूँ। भगवान बंशीधर क्षमा चाहता हूं।


*विधायक द्वारा किया गया फेसबुक पोस्ट*
आपलोग बताइए …
वंशीधर महोत्सव क्यूँ रुका ? अगर शोक का कारण आप बोलेंगे तो इफ़्तार के लिए शोक क्यों नहीं ? वंशीधर महोत्सव आपका देन नहीं है ना आपके सरकार का योगदान है , यह रघुवर सरकार में हमारे सांसद और मेरे प्रयास से संभव हुआ था जो आपलोग तीन साल से बंद कर रखा है , अब जब होने जा रहा था इफ़्तार को खुश करने के लिए उनके वोट पाने के लिए आपने फिर से तुष्टिकरण के लिए फिर से बंद करा दिया ! शर्म नहीं आती आपलोग को हिंदू धर्म पर चोट करने हमारे देवी देवता से खेलने में ? जिस चंगु मंगू के कहने पर भगोडीह पॉवर ग्रिड का उद्घाटन कर श्रेय लेने की कोशिश किया आपने वह जनता जान गई है आपका कोई योगदान नहीं उसमे फ़ीता काटने के अलावा , वैसे ही आपका कोई योगदान नहीं वंशीधर महोत्सव में फ़ीता काटने के अलावा ! अभी आप पद के घमंड में इतने मदांध हो गये की आपको दिखाई नहीं दे रहा कुछ ? पूछिए चंगु मंगू से ख़ुद विधायक या अपने बड़े भाई के विधायक रहते क्यूँ नहीं वंशीधर के लिए कुछ किए ? वो सड़क जिसपर 2005 से पहले बाज़बाजाता हुआ नाली बहता था जो उनके घर तक भी जाता है उस सड़क को दोनों साइड से कोई बनवाया तो मैंने विधायक बनने के बाद बनाया ! और तो और पहला पर सरकारी ख़ज़ाना से एक रुपया भी मंदिर में पहुँचाया तो मैंने पर्यटन से जीर्णोधर करवाया ! धर्मेन्द्र बच्चा जी ने ख़ुद से काम वंशीधर और सूर्य मंदिर का कम करवाये थे ! इनको भी मौक़ा मिला था एक रुपया का कम बांशीधर मंदिर में दोनों भाई गिनवा दें हम मान लेंगे ! एक शौचालय अभी मेरे अनुशंशा पर बन रहा था बहु बेटी को इतना दिक़्क़त होता है वहाँ पर उसको भी आपके चंगु मंगू ने रोकवा दिया है … मत भूलिए भगवान सब देख रहे हैं आपलोग सबका एक साथ इंसाफ़ होगा ख़ुद बाबा वंशीधर करेंगे … आज के बाद इस सरकार को रहते तक इनकी ग़लत नियत सोच को लेकर हिंदू आस्था के खिलवाड़ करने से नाराज़गी व्यक्त करते हुए अपने आपको जब भी इस सरकार में जब भी महोत्सव होगा अपने आप को अलग करता हूँ .. इसके लिए बाबा वंशीधर से क्षमा चाहता हूँ पर अब आपका अपमान और नहीं सह सकता हूँ .. भानु 🙏

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!