भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बिजली उपभोक्ता द्वारा ऊर्जा मित्र को बंधक बनाए जाने की खबर भ्रामक निकली है। बंधक बनाए जाने की भ्रामक खबर बताने वाले ऊर्जा मित्र को पुलिस ने फटकार लगाई है। भ्रामक सूचना देने के बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने बंधक बनाए जाने की भ्रामक खबर की पुष्टि किया। पुष्टि करते हुए ऊर्जा मित्र को फटकार लगाया और भ्रामक खबर नही देने का हिदायत हिदायत दिया। ऊर्जा मित्र राकेश प्रजापती द्वारा सरईया के गुलाबचंद साह पिता खाखनु साह के फरवरी माह का बिल 95 यूनिट का 3155 रुपये निकाल दिया था। जबकि गुलाबचंद साह ने 28 जनवरी 2023 को पुराने सभी बिल को 9400 सौ रुपये भरकर जीरो कर दिया था। इसके बाद इसकी शिकायत करने के लिए नगर ऊंटारी बिजली कार्यालय पहुँचा तो वहाँ के अधिकारियों के द्वारा बोला गया कि इसमें हमलोग कुछ नही कर सकते हैं ऊर्जा मित्र बिल निकाला है वही समझेगा। जिसके बाद 13 अप्रैल को दुबारा बिल निकालने ऊर्जा मित्र पहुँचा तो उसके द्वारा 3407 रुपये का बिल निकाला गया। जिसके बाद जब उपभोक्ता गुलाबचंद साह ने उर्जा मित्र से ज्यादा बिल निकालने की शिकायत किया तो उर्जा मित्र राकेश प्रजापती के द्वारा उपभोक्ता से बोला की हमको धूप में पेड़ से बांध कर फोटो खींचो हम अपने ग्रुप में डालेंगे जिसके बाद तुम्हारा बिल ठीक हो जाएगा। लेकिन उपभोक्ता ने बंधक बनाने से इनकार कर दिया जिसके बाद ऊर्जा मित्र ने खुद से ही अपने विभाग के अधिकारियों को फोन कर बंधक बनाने की भ्रामक सूचना दे दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने गुलाबचंद साह के घर पहुचे एवं ऊर्जा मित्र राकेश प्रजापति एवं गुलाबचंद साह से सारी बात की जानकारी लेने के बाद भ्रामक खबर होने की पुष्टि की एवं भ्रामक खबर फैलाने को लेकर ऊर्जा मित्र को फटकार लगाई एवं आगे से भ्रामक खबर नही फैलाने का हिदायत दी।
*ऊर्जा मित्र हीं बने है बिजली उपभोक्ताओं के परेशानी का कारण*
आपको बता दें कि जब से ऊर्जा मित्र की नियुक्ति हुई है तब से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं जहाँ उपभोक्ताओं का बिल महीने में 5 हजार से 20 हजार तक आ जा रहें हैं वहीं अधिकारी भी ऊर्जा मित्र पर ठीकरा फोड़ कर उपभोक्ताओं के सामने अपना पला झाड़ ले रहे हैं। सरईया निवासी उपभोक्ता शिवनाथ साह BH2620 ने बताया कि की मेरा 23 जानवरी 23 को 1417 बिल आया था जिसके बाद मैं 5 सौ रुपये जमा किया और फिर 4 फरवरी को फिर बिल निकलवाया तो 3355 रुपये का बिल आ गया। मात्र 11 दिन में हीं 2438 रुपये का बिल बढ़ गया। जब इसकी शिकायत करने नगर उंटारी बिजली कार्यालय गए तो वहाँ अधिकारियों द्वारा कहा गया कि बिल जो निकाला है जमा करना पड़ेगा। इस मे कुछ नही कर सकते। जो बिल निकाला है वो समझे। कहते हुए अपना पला झाड़ लिया। वहीं के हीं बिजली उपभोक्ता प्रकाश कुमार गुप्ता BH2617 का 27/1/2023 को 79 बिल आया जिस में 80 रुपये उपभोक्ता ने भरा और जब 21/3/2023 को बिल निकलवाया गया तो 20745 रुपये बिल आ गया। उपभोक्ता बिजली कार्यालय का चक्कर काट कर थक गया लेकिन किसी ने नही सुना। इस तरह के मामले से प्रखण्ड के सैकड़ो बिजली उपभोक्ता परेशान हैं।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728