भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
डीएवी विद्यालय भवनाथपुर में राजेंद्र सचदेवा ने 19वां प्राचार्य के पद पर योगदान दिया। जिस से कुशल अनुशासन , प्रबंधन और दूरदर्शिता के लिए जाना जाने वाले प्राचार्य के योगदान से अभिभावकों एवं बच्चों में शिक्षा के स्तर में सुधार के प्रति उत्साहित हैं। प्रचार्य सचदेवा इसके पूर्व दिल्ली के सी एम सी में कार्यरत थे।
विद्यालय के चेयरमैन सह सेल आरएमडी भवनाथपुर के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने नए प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा को बधाई दी और विद्यालय के सर्वांगीण विकास में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
अपने संबोधन में सचदेवा ने कहा कि डीएवी पूरे भारत में गुणवतापूर्ण शिक्षा और संस्कार देने के लिए जाना जाता है और किसी भी कीमत पर इसे जारी रखने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। सभी शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य और विद्यालय अनुशासन के प्रति पूरी तरह ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी गई । संबोधन के बाद पूरे विद्यालय परिसर की जांच की गई और सारी चीजों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया। साथ ही कहा गया कि शिक्षा और अनुशासन के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है।
इसके बाद हवन कार्यक्रम किया गया।
Advertisement
Advertisement
मौके पर शिक्षक शौकत अली, सूरज सिंह ,लक्ष्मण शास्त्री, पी कुमार, ए के वर्मा, दिलीप कुमार जे एस तिवारी आदि शिक्षक मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 31
Total Users : 350124
Views Today : 34
Total views : 503729