भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
युवा शक्ति क्लब के तत्वधान में टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित युवा शक्ति अंतराज्यीय कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के 13 वें
दिन दोनों सेमी फाइनल मैच खेले गए। मैच के मुख्य अतिथि युवा शक्ति क्लब के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल कि शुरुवात कराई। पहला सेमीफाइनल मैच लंगड़ी क्रिकेट क्लब और भवनाथपुर ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । टॉस जीतकर लंगड़ी टीम ने भवनाथपुर ब्लॉक टीम को बल्लेबाजी करने को कहा जहां ब्लॉक टीम 10ओवर मे 8विकेट खोकर 65रन ही बना पाई।वही लंगड़ी कि टीम 10ओवर मे 7विकेट खोकर 65रन बना कर ही बना पाई । मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर मैच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए लंगड़ी की टीम ने 1ओवर मे 2 विकेट खोकर 10 रन बनाई, वही ब्लॉक की टीम 1 ओवर में 5 रन बना पाई। लंगड़ी कि टीम 5रनों से विजयी हुई। मैंने द मैच लंगड़ी टीम के आरिफ अंसारी को दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच मेरौनी क्रिकेट क्लब और भवनाथपुर डेंजर11 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भवनाथपुर डेंजर 11टीम ने 10ओवर मे 7विकेट पर 72रन ही बना पाई। मेरौनी टीम ने 9.4ओवर मे 5विकेट पर 74रन बना कर मैच विजयी हुई। मेरौनी टीम 5विकेट से मैच जीत गई।मैन ऑफ द मैच मेरौनी टीम के आकाश कुमार को दिया गया। मैच के अंपायर चंचल कुमार एवं प्रियरंजन यादव , स्कोरर नीतीश कुमार ने निभाई। इस मौके पर क्लब के सचिव उप प्रमुख पिंटू टोपनो, सुधीर कुमार, सोमनाथ यादव, प्रेम यादव, ओम नारायण यादव, धनंजय यादव, सोनू रावत, अनूप गुप्ता, अर्पित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728