धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड अंतर्गत खुटिया में गुरुवार की रात खुटिया मस्जिद के निकट पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहंशाहे बतहा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे उर्दू भाषा के कई मशहूर शायरों ने अपनी प्रस्तुति से लोगो का दिल जीत लिया।

मुफ्ती रौशन रजा मिसबाही अजहरी ने बताया की इल्म इस जिंदगी में प्रत्येक मुस्लिम समुदायों के लिए बहुत जरूरी है। हर मुस्लिम समुदाय के लोग इलम का पालन करे अपने जिंदगी में अल्लाह का दिए हुवे मार्गदर्शन पर चले, नमाज पढ़े, कुरान की तिलावत करे, बुराई से बचें। अन्य मशहूर शायर के नात शरीफ पढ़ते वक्त भरे महफिल में नातों की आवाज को सुनकर बैठे लोग शायर लोगों के स्वागत के लिए जगमगा उठ रहे थे। इधर कमेटी के लोग विधि व्यवस्था हेतु लगातार मुस्तैद दिखे।यह कार्यक्रम पीरे तरीकत अमीनुल होदा साहब व नसीरे मिल्लत साहब के सरपस्ती में किया गया।इस मौके पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पीएसआई कृष्णा कुमार, भाजपा नेता इंद्रमणि जयसवाल, सरफराज अंसारी, महताब आलम इस्लाम खान सहित काफी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726