रमकंडा/हिंदुस्तान की आवाज
सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में रमकंडा की छात्रा ने बेहतर अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मेदिनीनगर के ब्राइट लैंड स्कूल से पढ़ाई करने वाली रमकंडा पंचायत के मुखिया रंजू पांडेय की पुत्री स्प्रिन स्नेह पांडेय ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लायी है। इसकी जानकारी के बाद पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं परिवार के लोगों ने मिठाई बांटी. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद छात्रा को उसकी मां रंजू पांडेय, पिता रामचंद्र पांडेय व दादा सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुमंत पांडेय ने मिठाई खिलाकर उज्वल्ल भविष्य की कामना की।
*आईएएस बनना चाहती है स्प्रिन स्नेह*
छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. उसने बताया कि कोरोना काल में जब विद्यालय बंद थे,तब ऑनलाइन पढ़ाई करती थी। नियमित 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई की। कठिन टॉपिक को ज्यादा वक्त दिया।प्रश्नों के उत्तर लिखने के लगातार अभ्यास किये। छात्रा ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती है।
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350117
Views Today : 25
Total views : 503720