रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना पंचायत पश्चिमि भाग के पंसस सीता देवी ने बीडीओ ललीत कुमार सिंह को शनिवार को आवेदन सौप कर जनसमस्याओं के समाधान का आग्रह किया है।सीता देवी ने बाबुडीह के बेलतर व रेलवे स्टेशन रोड़ के मस्जिद मे बाल-बल्ली के सहारे आपूर्ति किए जा रहे बिजली से दुर्घटना की आसंका को टालते हुए सिमेटेड पोल के सहारे बिजली आपूर्ति कराने,रमना बजार को भागोडीह ग्रिड के 33/11 केवीए सब स्टेशन से अलग से वितरण लाईन के माध्यम से बिजली आपूर्ति कराने तथा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गलि-मुहल्लों मे उत्पन्न पेयजल संकट से लोगों को राहत दिलाने की मांग किया है
Advertisement








Users Today : 3
Total Users : 349785
Views Today : 3
Total views : 503267