रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना मे शहीद भगत सिंह के समीप धर्मेद्र प्रसाद यादव के घर से जगरनाथ साह के घर तक नाली सफाई व पट्टीया निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को मुखिया दुलारी देवी व उप मुखिया नेहा सोनी ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ कर एवं पूजा कर किया।मौके पर दुलारी देवी ने कहा कि नाली सफाई एवम पट्टीया निर्माण योजना 15 वाँ वित्त आयोग के तहत दो लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है।बरसात के सीजन आने से पहले पंचायत के गलि-मुहल्लों के सभी नाली की सफाई और मरम्मती का कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।ताकि बारिश के दिनों मे लोगों को परेशानी नही हो।इस अवसर पर बिरंची पासवान,रामचन्द्र ठाकुर ,पियूष शाह,लालू साव नंदू साव प्रदीप कुमार,आकाश कुमार,सोनू सोनी सहीत कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728