Advertisement
रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
रंका अनुमंडल अंतर्गत विश्रामपुर पंचायत के झुमेलवा में एनएच 343 पर एक अज्ञात बच्ची मिली है। जिसको राहगीरों के मदद से उसे रंका थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द किया गया। राहगीर बच्चन पांडेय ने बताया कि करीब 4:00 बजे भोर में मैं रामानुजगंज से आ रहा था। रास्ते मे एक बच्ची अकेली पुल पर बैठी हुई मिली। वह काफी डरी और सहमी हुई रो रही थी। मैं उसे रंका लाकर थाना प्रभारी को सौंप दिया हूं। आगे रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि बच्ची अपना नाम और पता नहीं बता पा रही है। वह काफी डरी हुई है। बच्ची का उम्र लगभग 5 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं। जल्द ही इस बच्चे के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727