रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के टंडवा मे विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद चाकू से गोद कर हत्या का मामला प्रकाश मे आने के बाद सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान साहिदा बीबी 27 वर्ष पति जैनुल अंसारी के रुप मे किया गया है।मौके पर पहुंचे एसडीपीओं प्रमोद कुमार केशरी ,एसआई विवेक पंडित सहीत रमना थाना पुलिस के जवान घटना की जानकारी लेते हुए शव का पचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।
सोमवार के सुबह टंडवा गांव के कजरी नदी के दामर की ओर शौच के लिए निकले लोगों ने महुआ पेड़ के नीचे महीला का शव देख कर शोर मचाया।महिला का शव होने की सूचना जंगल मे आग की तरफ पुरे गांव मे फैल गई।शव देखने पहुंचे लोगों ने शव की पहचान साहिदा बीबी की रुप मे किया। गांव के चौकिदार के सूचना पर पहुंच एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी,विवेक पंडित सहीत पुलिस बल ने शव के समीप से कंडोम, चाकू, मोबाईल, केश किंग तेल सहीत कई आपत्ति जनक समाग्री बरामद किया गया।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727