श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
अनुमंडलीय अस्पताल के स्टोर रूम में आग लगने से दवा और दस्तावेज समेत लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 7 की है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पतालकर्मियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।स्टोर रूम में रखा गया दवा व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलने पर दमकल वाहन भी अस्पताल पहुंचा लेकिन अस्पताल जाने के लिए रास्ता नही होने के कारण दमकल वाहन से आग नही बुझाया जा सका। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सुबह में सफाईकर्मी राजमति अस्पताल की सफाई के दौरान स्टोर रूम से धुआं निकलता देख वहां जाकर देखा और ड्यूटी पर तैनात कैसर आलम को सूचना दी। कैसर आलम ने डीएस डॉ सुचित्रा को सूचित कर अस्पतालकर्मियों के आग बुझाने में जुट गए। फौरन डीएस भी अस्पताल पहुंच गईं, उन्होंने स्टोर रूम में लगे आग को देख ताला तोड़कर सामान को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। स्टोर रूम में रखा गया दवा, फर्नीचर, पुराना दस्तावेज सहित अन्य सामान जल चुका था। अस्पताल की बाउंड्री में स्थित आम को तोड़ने वाले बच्चों द्वारा आग लगाने की संभावना जतायी जा रही है।
हालांकि गनीमत रही कि आग को समय पर काबू पा लिया गया नही तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। जले स्टोर रूम के बगल में कुपोषण उपचार केंद्र, दवा भंडार, प्रसव कक्ष, प्रसूति गृह भी आग की चपेट में आ सकता था जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
इस संबंध में डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सफाईकर्मी राजमति ने सफाई के दौरान देखा कि अस्पताल की बाउंड्री में पीछे कुछ बच्चों को आम तोड़ते देखा था। उन्होंने संभावना जतायी कि आम तोड़ने के क्रम में बच्चों ने ही आग लगा दी जिसके कारण स्टोर रूम जलकर राख हो गया। घटना में एक्सपायर दवाएं, पुराने दस्तावेज, पुराने फर्नीचर व लगभग 40-50 हजार रुपये का अन्य सामान जल गया है। बकौल डीएस उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है।
Advertisement








Users Today : 12
Total Users : 349810
Views Today : 23
Total views : 503304