रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मे जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा लाभूकों के बीच खाद्यान्य वितरण मे लगातार लाभूकों के द्वारा प्राप्त हो रही अनियमितता की सूचना के बाद प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने शुक्रवार को प्रखंड के टंडवा पंचायत के दो पीडीएस दुकान क्रमश: सुर्यदेव राम तथा सुखमानी देवी के दुकानों का निरीक्षण किया। जिस वक्त जांच करने के लिए करुणा सोनी सुखमानी देवी के दुकान पर पहुंची उस वक्त दुकान बंद पाया गया जबकि दर्जनों लाभूक राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंचे हुए थे।लाभूकों के बिच वितरण किए जाने वाले राशन के बजन मे कटौती करने, नियमित वितरण नही करने तथा सरकार के द्वारा दिए गए कंप्यूटराइज तौल काटा से राशन नही देने सिर्फ अंगूठा लगाने का शिकायत भी लाभूकों ने करुणा सोनी से किया।करुणा सोनी से बुलावे पर पहुंचे दुकानदार सुखमानी देवी के पति जयप्रकाश सिंह ने दुकान को खोला।मौके पर स्टाक,वितरण और उठाव पंजी के संधारण भी नियमाकूल नही होने से नाराज प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि लाभूकों का राशन हर माह मे वितरण सुनिश्चित करें।वही सुर्यदेव राम के दुकान मे मौके पर राशन का स्टाक नही पाया गया।स्टाक नही रहने के बारे में पुछे जाने पर सुर्यदेव राम ने कहा कि घर में शादी-विवाह का कार्य चल रहा था जिसके कारण वितरण नही कर सकें है।दोनों दुकानों पर खाद्यान्य का उठाव-वितरण की जानकारी के साथ साथ लाभूकों की सूचि बोर्ड पर अंकित नही रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने की चेतावनी भी दिया है।
प्रखंड में पीडीएस दुकानदारों के द्वारा राशन वितरण किए जाने में अनियमिता बरते की शिकायत मिल रही है।जिसमें सुधार को लेकर लागातार दुकानों का जांच समय समय पर किया जाएगा तथा अनियमितता की शिकायत उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से भी किया जाएगा।
करुणा सोनी,प्रमुख,रमना
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728