श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
नयाखांड स्थित बभनीखांड डैम में स्नान करने के दौरान तीन बच्चों की मौत डूबने के कारण हो गयी। घटना शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे की है। मृतकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी मुन्ना उराव के पुत्र सोनू उरांव(9 वर्ष), जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव का पुत्र अंकज उरांव( 7 वर्ष) और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी का नाम शामिल है। घटना के बाद डैम पर चीख पुकार मच गई। तीनो बच्चे डैम के समीप बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान तीनो डैम में घुसकर स्नान करने लगे। डैम में गहराई अधिक होने के कारण तीनो डूबने लगे। इसी दौरान एक महिला तीनो बच्चों को डूबते देख कर शोर करने लगी। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। आस-पास के लोगो ने डैम से तीनों बच्चों को बाहर निकाला तबतक तीनो की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक घटना के बाद जंगीपुर और नयाखांड गांव में मातम छा गया है। इससे पूर्व भी डूबकर मरने से इस डैम में कई घटनाएं हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement







Users Today : 23
Total Users : 350086
Views Today : 41
Total views : 503685