रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
भाजपा ने प्रेस वार्ता कर झामुमो के आरोपो पर पलटवार किया है। शुक्रवार को झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र के दो सड़को के निर्माण को लेकर विधायक पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया था। शनिवार को भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने मंटू सिंह के आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि विधायक भानुप्रताप शाही रमना-धुरकी भाया बुलका सड़क निर्माण के लिए दस बार सरकार को पत्र भेज चुके है। चार बार हेमंत सोरेन को जबकि पांच बार पुर्रवर्ती रघुवर सरकार को भेजा था। भाजपा नेताओं ने कहा कि अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी सिर्फ भानु के लाए योजना को हेमंत की योजना कह कर लोगों को बरगलाने मे लगें हुए।आने वाले समय मे जनता दोनों का हिसाब करेंगी।मौके पर अनुसूचित मोर्चा के लक्ष्मण राम,बलजीत कुमार सोनी,ओमप्रकाश,पंकज कुमार सिंह,धनंजय कुमार सिंह,प्रभात कुमार, अमित सिंह,सहीत कई लोग प्रेसवार्ता मे शामिल थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728