धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से अपहृत बच्चे को 10 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया है। साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही एक अन्य अपहरणकर्ता भागने में सफल रहा। धुरकी थाने में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने दिया। उन्होंने बताया की अपनी प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका के भतीजे को अगवा कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि धुरकी पुलिस को मंगलवार को समय करीब 9 बजे सूचना प्राप्त हुआ की एक सफेद रंग का स्विफ्ट कार जिसका रजि०न० UP78FH8611 है और पीछे एडवोकेट लिखा हुआ गाड़ी से अज्ञात लोग द्वारा धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव से एक बच्चा शेखर कुमार बेदिया उम्र 14 वर्ष पिता रमेश बेदिया को अपहरण कर विंढमगंज उत्तर प्रदेश के रास्ते से भाग रहे है। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गढ़वा अंजनी कुमार झा को दिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में अपहृत बच्चे को सही सलामत बरामदगी व घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित करवाई करते हुए करीब दस घंटे में पुलिस ने अपह्त बच्चा को अदलहाट थाना, जिला-मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश) से बरामद किया गया। साथ ही अपहरण कर ले जा रहे दो व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिस कार से अपहरण कर ले जा रहे थे, उस कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ की पकड़े गए व्यक्ति में से एक व्यक्ति जिसका नाम बबलू हरिजन उर्फ चौधरी (पिता दुर्गा प्रसाद) ग्राम-बराआठ, थाना-बररा, जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्सी के एक लड़की को वर्ष 2006 से अपनी प्रेमिका बनाकर कानपुर में रखे हुआ था। जब लड़की शादी करने के लिए बोलने लगी तो लड़की के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद लड़की अपने गांव रक्सी आ गई। लड़की अब कानपुर जाने से इन्कार कर रही थी। इसके बाद लड़की को लेने के लिए लड़की का प्रेमी बबलू अपने अन्य दो सहयोगी के साथ कार से मंगलवार को रक्सी गांव आया था। लेकिन लड़की घर पर नहीं मिली तो लड़की के चचेरे भतीजा शेखर कुमार बेदिया को बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठा कर भाग गया। साथ ही लड़की को धमकी दिया कि भतीजा सही सलामत हालत में चाहिए तो कानपुर आ जाओ नही जान से मारकर फेक देंगे।
इसके बाद धुरकी पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से अपहरणकर्ताओं को बच्चा के साथ कानपुर ले जाने के क्रम में अदलहाट हाईवे से पकड़ लिया गया। मुख्य आरोपी के अलावे उसका एक सहयोगी दिनेश सिंह(पिता राजेंद्र सिंह), ग्राम बराआठ, थाना बररा जिला कानपुर को भी पुलिस ने पकड़ा है। वहीं एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा। इस संबंध में धुरकी थाना कांड संख्या 71/023 दिनांक 13/06/23 धारा 364/34 भा०द०वी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनो अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
इधर छापामारी दल में धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार और अदलहाट थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पुलिस एवम शस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734