श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
शहर के व्यवसायी सह ठेकेदार मिठू जायसवाल के घर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। नगर उंटारी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ गांव निवासी स्व फुजैल अहमद के पुत्र सकील अहमद उर्फ सोनू खान को गिरफ्तार किया गया है। सोनू ने गोलीबारी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। इस घटना में अभी तक 3-4 लोगो का नाम अनुसंधान में आ रहा है। अन्य की भी गिरफ्तारी पुलिस जल्द कर लेगी। एसडीपीओ ने बताया की 13 तारीख की मध्यरात्रि में धुरकी मोड स्थित मिठू जायसवाल के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद एसपी द्वारा मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसमे एसडीपीओ, नगर उंटारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार और एसआई कुमार विक्रम सिंह शामिल थे। अनुसंधान के दौरान गढ़वा के झलुआ से सोनू खान की गिरफ्तारी की गई। सोनू खान का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद अपराधी खुस्तर अंसारी गैंग के लोगो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में भी खुस्तर अंसारी द्वारा मिठू जायसवाल से लेवी मांगा चुका है। एसडीपीओ ने बताया कि गोलीबारी करने का मुख्य कारण लेवी मांगने के साथ लोगो में दहशत पैदा करना है। प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर स्वर्णलता कुजूर, थाना प्रभारी नीतीश सिंह, कुमार विक्रम सिंह भी मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616