रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग-2 में मंगलवार को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति में चयनित विद्यार्थियों अनुष्का कुमारी,दीपक कुमार मेहता,पियूष कुमार व सतीश कुमार को सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुखिया अनीता देवी द्वारा कहा गया कि बच्चें देश के भविष्य है l शिक्षा के बदौलत ही किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है l इस लिए आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें , में सभी को हर संभव मदद करने का कोशिश करूंगी l इस मौके पर प्रधानाध्यापक नंदकिशोर चौबे, , सुरेंद्र राम,मनोज सिंह,रेनू सिंह,रागिनी सिंह,मनोज कुजूर, राकेश सिंह, लाला सिंह प्रदीप राम छोटन सिंह,बिनोद विश्वकर्मा , बिशुन देव ठाकुर,एवं काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे l
Advertisement