गढ़वा/हिंदुस्तान की आवाज़
जन शिक्षण संस्थान गढ़वा में दिनांक 26 जून 2023 से 30 जून 2023 तक निसबड(नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट) के द्वारा पांच दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ना एवं उद्यमी बनने हेतु प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में जिलेभर से कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक आइबी लाल के द्वारा लोन प्रक्रिया एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में निसबड के कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार मुंडे जी उपस्थित रहे । प्रतिभागियों को उद्यम प्रारंभ करने से पूर्व तैयारी एवं आने वाली समस्याओं, प्रचार प्रसार , ऑनलाइन मार्केटिंग, एवं उद्यम के क्षेत्र में स्थायीत्व को कैसे बनाए रखें इन सारे बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद असेसमेंट का आयोजन किया गया एवं उत्तीर्ण प्रतिभागियों को समाजसेवी एवं शिक्षाविद अलखनाथ पांडे जी के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अलखनाथ पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में कुशल कर्मियों का अभाव है, अगर आप किसी भी क्षेत्र में कौशल पूर्ण है तो बाजार में आप सफल हैं । प्रधानमंत्री जी के सार्थक प्रयास से देश कौशल के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है भविष्य कौश युक्त लोगों का है । धन्यवाद ज्ञापन जन शिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक अनिर्बन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश पाठक ने की एवं इस आयोजन में सत्येंद्र वर्मा, सोना सिंह , अभिजीत, मिथिलेश कुमार सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616