धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को नव नियुक्त चार पंचायत सचिव ने बीडीओ अरुण कुमार सिंह के कार्यालय में पहुंचकर अपना योगदान दिया है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 8 पंचायत सचिव के विरुद्ध मात्र तीन पंचायत सचिव थे। शेष पंचायत में प्रभार के भरोसे काम किया जा रहा था। पंचायत सचिवों पर कार्य की अतिरिक्त भार हमेशा बनी रहती थी। वर्तमान में 4 पंचायत सचिव में कृष्ण कुमार, इलताफ हुसैन, देवकांत मेहता, रमाशंकर सिंह ने योगदान मंगलवार को दिया है। इनके बीच अब पंचायत का बटवारा किया जायेगा। जिससे पंचायत का काम अब समय से निष्पादन हो सकेगा। शेष पंचायत सेवकों पर जो अतिरिक्त प्रभार था जो अब कम होगा।
Advertisement