रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने भूमि सर्वे के विसंगतियों से आम लोगों को हो रही परेशानियों के सामाधान को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर को आवेदन भेजा है।करुणा सोनी ने बताया कि हाल सर्वे के विसंगतियों के कारण प्रत्येक दिन भूमि विवाद हो रहा है।जिसके कारण अंचल,थाना और न्यायलयों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने के साथ-साथ प्रभावित लोगों को आर्थिक और मानसिक नुकसान हो रहा है।प्रत्येक दिन विभिन्न गांव से भूमि विवाद की खबरे आ रही है।जिसके पीछे भूमि सर्वे की विसंगति कारण बन रहा है।उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार दोनों को इस मुद्दे पर गंभिरता से विचार करते हुए समय रहते ठोस निर्णय लेना चाहिए ताकि गांवो में नासूर बन रहें भूमि विवाद का पट्टाक्षेप हो सकें।
Advertisement