टीडीएम कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन, इंटर टॉपर को किया गया सम्मानित

श्री बंशीधर नगर/हिंदुस्तान की आवाज़
अधौरा स्थित टीडीएम इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इंटर परीक्षा के कॉलेज टॉपर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य संजीव श्रीवास्तव, शासी निकाय के सचिव शारदा महेश प्रताप देव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, कालेज अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव सहित अन्य लोगो ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्चन कर किया।

इस दौरान प्राचार्य धनंजय सिंह ने कहा कि जैक द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में यहां के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कॉलेज का रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा। कॉलेज टॉपर के परिजन को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि टीडीएम कॉलेज ने काफी कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। आज यह कॉलेज जिले का उत्कृष्ट कॉलेज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टॉपर को मेरे द्वारा आगे की पढ़ाई की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रथम लक्ष्य है। हमें खुशी है कि महाविद्यालय अपने इस लक्ष्य में तेजी से अग्रसर है, जिसके फलस्वरूप आज महाविद्यालय के 12वीं के परीक्षा का परिणाम 92% से ऊपर रहा है। साथ ही वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने हंड्रेड परसेंट सफलता अर्जित कर महाविद्यालय व क्षेत्र के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कॉलेज के छात्र अरमान चतुर्वेदी द्वारा आईआईटी परीक्षा पास करने पर बधाई दिया।
विज्ञान संकाय टॉपर अरमान चतुर्वेदी, कला संकाय टॉपर प्रीति कुमारी सिंह और वाणिज्य संकाय टॉपर अभिषेक कुमार सिंह के अलावे रेशमा कुमारी, अंकुश कुमार, विनय कुमार, प्रतिमा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, दिव्या कुमारी, सीमा कुमारी, शेम्पूल कुमारी, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, मुनि कुमारी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान रविन्द्र प्रताप देव, इंद्रा प्रताप देव, ब्रजकिशोर प्रताप देव, विनोद कुमार देव, उदय प्रताप देव, प्रणय कुमार देव, वरुण पांडेय, अमलेश कुमार, बेबी कुमारी, पंकज सिंह, विवेक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!