श्री बंशीधर नगर/धुरकी
बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
जामुन के पेड़ से गिरने के कारण एक बालक की मौत हो गयी। घटना धुरकी थाना क्षेत्र के फाटपानी गांव का है। घटना में गांव निवासी शिवपूजन चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र अमित चौधरी की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमित गांव में ही जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। जामुन तोड़ने के दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें लग गयी। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे धुरकी स्थित सीएचसी ले गए। हालांकि गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Advertisement