श्री बंशीधर नगर/विकाश कुमार बबलू
नगर उंटारी रेलवे स्टेशन जल्द ही नए लुक में नजर आएगी। अमृत योजना के तहत इस स्टेशन को सजाने-सवारने का काम किया जाना है। 15 करोड़ की लागत से स्टेशन का काया कल्प करना है। इसे लेकर धनबाद रेल मंडल काम भी शुरू कर दिया है। स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने का काम दो चरण में होगा। पहले चरण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। पहले चरण में गढ़वा टाउन, नगर उंटारी, रेनुकट और चोपन स्टेशन के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं को पूरा किया जाना है। वही दूसरे चरण का भी टेंडर जल्द जारी किया जाना है। पहले चरण में फूट ओवर ब्रिज का निर्माण, पेंटिंग, रिवेन्टिंग के अलावे सहायक कार्य शामिल है।
इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन को उच्च क्वालिटी का स्टेशन बनाया जाना है। अमृत योजना के तहत इस स्टेशन का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले चरण का टेंडर कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण का टेंडर भी जल्द होगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर उच्च क्वालिटी यात्री सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इंटीरियर वर्क, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म शेड, फ्लोरिंग, प्लेटफॉर्म एक्टेंसन, प्लेटफार्म शेड, 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज, पेयजल सहित कई काम किया जाना है।
*15 स्टेशन का हुआ है चयन*
अमृत योजन के तहत धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 15 स्टेशनों का चयन किया गया था। करोडों रुपये की लागत से चयनित स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। सूची में कतरास और गोमो के अलावा गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, कोडरमा, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, बरकाकाना और चंद्रपुरा स्टेशन शामिल है। फुट ओवर ब्रिज, रिटायरिंग रूम, स्टेशन के बाहर की सड़क, पार्किंग, पार्क, एसी वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ाने, स्टेशन पर फ़ूड कोर्ट सहित अन्य यात्री सुविधा बहाल होगी। पूरे स्टेशन की नए सिरे से रंगाई-पुताई की जाएगी। दीवारों पर चित्रकारी भी कराने की योजना है।
समाजसेवी धीरेंद्र चौबे ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर कई बार सांसद, डीआरएम सहित अन्य पदाधिकारियों से मांग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधा बढ़ने से पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। विश्व प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर में दर्शन के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रो से लोग आते है। श्री बंशीधर नगर ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ है। साथ ही अनुमंडल का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 350131
Views Today :
Total views : 503736