विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रत्येक वर्ष की भाती ईस वर्ष भी प्रखंड के पातो गाँव के पहाड़ी इस्तित भांगराज बाबा पर सावन के दूसरे सोमवारी को अखंड कीर्तन का आयोजन किया। अखंड कीर्तन समाजसेवी रामनाथ पाल के अध्यक्षता में किया गया।

अखंड कीर्तन में पातो गांव के अलावे हुरही, सारो, ओढ़ेया, पिपरिकला के सैकड़ो श्रद्धालु भाग लिए।
लोगो का मानना है, पातो गांव इस्थित बाबा भांगराज के दरबार में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।
प्रत्येक वर्ष सावन सोमवारी को अखंड कीर्तन के साथ खिचड़ी व तसमई भी चढ़ाया जाता है।
अखंड कीर्तन में नंदू यादव, सलेंदर सिंह, धर्मेंद्र चंद्र्वशी, ननहक यादव, राजु चंद्रवंशी, रामचन्द्र यादव, मोतीचंद यादव, रामदुलार यादव, रामौतार पाल, बीरिच्छ पाल, जगजीत प्रजापति, बलि चंद्रवंशी, सुनील सिंह, मनि सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, देवीलाल रजक, सुरेंद्र पाल, मंदीप पाल, शिवकुमार यादव, प्रेमन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 2
Total Users : 350133
Views Today : 2
Total views : 503738