धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना परिसर मे मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर धुरकी थाना क्षेत्र के दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यम कुमार ने किया। बैठक में धुरकी बीडीओ अरूण कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक स्वर्ण लता कुजुर, थाना प्रभारी सदानंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बीडीओ सत्यम ने कहा की मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके मनाएं। पर्व किसी भी समुदाय का हो, वह शांति का प्रतिक होता है। इसमे आपसी भाइचारा बनी रहे। वहीं धुरकी बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने कहा की यहां के लोगो का आपसी भाइचारा एक मिसाल है। उन्होने कहा की वह जबसे यहां आए हैं तबसे लोगो का आपसी सौहार्द देखने के लिए मिल रहा है, वही थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा की थाना क्षेत्र मे जो भी त्योहार के दौरान जुलुस निकलेंगे वह समयानुसार निर्धारित रूट से निकाले जायेंगे . और डीजे बाजा से किसी भी प्रकार का समुदाय मे भड़काउ नारा एवं नफरत व उन्माद को बढ़ावा देने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वही थाना प्रभारी ने कहा की सोशल मिडिया पर नफरत फैलाने और किसी भी प्रकार का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले जो भी असमाजिक तत्व के लोग ऐसा करेंगे पुलिस अविलंब वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होने उपस्थित लोगो से अपील किया की जो लोग त्योहार के दौरान गलत व अफवाह फैलाएंगे वैसे लोगो को चिन्हित कर पूलिस को सुचित करें. इस दौरान पीएसआई बिपिन कुमार, जेएमएम के नेता इसराईल खान, कांग्रेस के मोबीन अंसारी, भाजपा के इंद्रमणि जायसवाल, दामोदर जायसवाल, मुखिया सगुनी राम,उपमुखिया धीरेंद्र कुमार, लक्षमण यादव सदर,सदर फिरोज खान, हाजी जानमोहम्मद, मुर्तजा अंसारी, सहादत अंसारी, सफी अंसारी, मकबूल अंसारी, इश्हाक अंसारी,मंगलेश यादव, हरिलाल सिंह, साबीर अंसारी, इकलाख अंसारी,कुदुस अंसारी सहित दोनो प्रखंड के लोग उपस्थित थे.
Advertisement