धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर गुरुवार को ज़िला अध्यक्ष ईo ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष ने कहा की मणिपुर काफी समय से जल रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार मुक़दर्शक बनी हुई है। केंद्र सरकार अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। मणिपुर में भीड़ द्वारा आदिवासी महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ क्रूर व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उसके बाद प्रधानमंत्री ने आज दिखावे के लिए चुप्पी तोड़ी।आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे उर्फ़ बड़ू दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी उदय नारायण तिवारी, ज़िला महासचिव ओम प्रकाश चौबे, डॉक्टर परवेज़ आलम, ज़िला सचिव दिवाकर चौबे, सफ़ी अहमद, आसिफ़ खान, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र चौबे, रंका प्रखंड अध्यक्ष बृजेंद्र चौधरी, मझीआंव प्रखंड अध्यक्ष आनंद यादव, एनएसयूआइ ज़िला अध्यक्ष पीयूष चौबे, महासचिव अंकित मिश्रा, युवा कांग्रेस के ज़िला महासचिव रोहित पांडेय, गुड्डु तिवारी, मोबारक अंसारी, सुभासपा अध्यक्ष याकूब एकबाल, मुमताज़ अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 37
Total Users : 350130
Views Today : 40
Total views : 503735