विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
हजरते इमाम की शहादत में मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में शांतिपूर्ण जुलूस निकाली गयी। जुलूस में फैजुल इस्लाम कमेटी विशुनपुरा,इस्लामियाँ मोमिनिन कमेटी मधुरी, अंजुमन कमेटी, अमहर,इंतजामिया कमिटी पतागाड़ा, पतिहारी, पिपरीकला द्वारा ताजिया सिपहड़ जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुहर्रम की जुलूस विशुनपुरा पुरानी बाजार कदम्मी सिफड़ को लेकर गांधी चौक पहुचे जहाँ विभन्न गांवो से आये ताजिया एवम सिपहड़ से मिलान किया गया. मिलनी के बाद कोचेया, महुली होते हुये अमहर गांव स्थित करबलाह पर पहलाम कर जुलूस समाप्त की गयी.

जुलूस में या अली, या हुसैन के नारे लगा रहे थे. जुलूस में बूढ़े, बच्चे भी लाठी डंडा और तलवारबाजी से करतब दिखा रहे थे.
*हिन्दुओं एवम मुस्लिम के लिए एकता का प्रतीक है मोहर्रम पर्व*
Advertisement
मोहर्रम पर्व खास बात है कि विशुनपुरा पुरानी बाजार में हिंदुओ के द्वारा शिपहड़ कदमी रखा जाता है. उसके बाद मान्यता के अनुसार कदमी सिफड़ से विभिन्न गांवों से आये तजया, सिफ़ड एवम झंडे को मिलान किया जाता है. उसके बाद हिंदुओ के द्वारा बनाया गया कदमी सिफड़ को जुलूस में सबसे आगे चलते हुए पहलाम किया जाता है. जुलूस में दोनों समुदाय आपसी भाईचारा का मिसाल बने रहते है.
Advertisement
वहीं जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद अपने दल-बल के साथ हर चौक चौराहों पर मौजूद थे.
Advertisement