धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसे लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। तैयारी को लेकर धुरकी प्रखंड स्थित खुटिया में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला सचिव कमलेश कुमार सिंह गोंड के नेतृत्व में सभी आदिवासी समुदाय के लोगो ने रविवार को बैठक किया। जिसमें सर्वसम्मति से विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सुचारू रूप से संम्पन कराने के लिए 30 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें देंवेंद्र कुमार गोंड को अध्यक्ष, नागेंद्र गोंड को सचिव व अवधेश कुमार गोंड को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
विदित हो की हर वर्ष की भांति इस बार भी विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन इस बार कार्यक्रम प्रखण्ड मुख्यालय धुरकी में नही बल्कि खुटिया गांव में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में बाइक रैली की झांकी निकाली जाएगी। इसके अलावे गोंडी नृत्य, कोरवा नृत्य मुख्य झलक होगी। बैठक में कोरवा, बेदिया, गोंड, परहिया, पनिका समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement