श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में श्रीबंशीधर नगर को जिला बनाने की मांग जोरशोर से उठाया। इस दौरान विधायक ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम को बताया कि श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र की आबादी 10 लाख से अधिक है। साथ ही श्री बंशीधर नगर जिला बनने का सभी अहर्ता रखता है। भानू की मांग पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जिला या प्रखंड बनाने के लिए जो नियम है उसके तहत काम करना होगा। उस क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति सहित अन्य अहर्ता सहित बिंदुओं को नियमानुसार आने पर इस मांग पर विचार किया जाएगा। भानू ने बताया कि गढ़वा जिला मुख्यालय से अनुमंडल क्षेत्र के कई क्षेत्रों की दूरी काफी अधिक है। जिससे लोगो को जिला मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है। जिला बन जाने के बाद लोगों के समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।
श्री बंशीधर नगर को जिला बनाने की मांग क्षेत्र की भानू की पुरानी मांग है। हर चुनाव के दौरान इस मुद्दे को सभी राजनीतिक दल के लोग जोर-शोर से उठाते है।
Advertisement