श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
अनुमंडलीय अस्पताल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के लिपिक सह भण्डारपाल रेयाज अहमद को विदाई दी गयी। रेयाज का ट्रांसफर गढ़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गया। समारोह के दौरान उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने रेयाज अहमद के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी से सेवा किया। अस्पताल में इनकी कमी खलेगी। लेकिन ड्यूटी में ट्रांसफर होते रहता है। मैं इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। वही रेयाज अहमद ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सभी कर्मियों का सहयोग मिला जिसके कारण उन्होंने अपने ड्यूटी को ईमानदारी पूर्वक और सफलता से सम्पादन किया। इस दौरान अस्पताल के प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, विपेश राज तमांग, लेखापाल करुणा कुमारी, असफाक अहमद, शैलेश ठाकुर, रविकुमार सिन्हा, तारा गुप्ता, फूलकुमारी तिर्की सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
Advertisement