धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड के खुटिया पंचायत सचिवालय में गुरुवार को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया नजारा बीबी व बीडीसी सबिता सिंह ने किया।
इस दौरान मुखिया नजारा बीबी ने कहा की मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी के अमृत उत्सव के समापन समारोह व स्वतंत्रता दिवस के प्रति देश के नागीरिको में देश प्रेम भावना जगाना है। यह अभियान पूरे देश के सभी हिस्सों में चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त का इसका समापन होगा। इस कार्यक्रम के तहत गांव के पंचायतों से कलश में मिट्टी भरकर जिला में भेजेंगे। इस कार्यक्रम में गांव के सभ महिला, पुरुष, नवजवानों को शामिल होने की अपील की गई। बीडीसी सबिता सिंह ने कहा की इस मिट्टी को जमा करके जिला मुख्यालय से रांची भेजा जाएगा। वहां से रांची होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। देश भर के सभी हिस्सों से लाई गई मिट्टी को देश की आजादी के लिए बलिदान हुए लोगों के युद्ध स्मारक के पास रखा जायेगा। इस मिट्टी से एक वाटिका बनाई जाएगी, इसका नाम अमृत वाटिका रखा जायेगा। यहां पर लोग वीर जवानों को हमेशा याद करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, रोजगार सेवक राजीव रंजन, कमलेश सिंह गोंड, उप मुखिया धीरेंद्र चंद्रवंशी, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, संभू राम, शिक्षक संतोष गुप्ता, रंजीत कुमार, रामप्रवेश यादव, अमरेश यादव, पिंटू गुप्ता, लतीफ अंसारी, नेसार खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement