सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
गढवा :प्रखंड में चल रहे मेरा माटी मेरा देश कार्यकम के तहत शानिवार को सभी पंचायतो में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सगमा बीडीओ सत्यम कुमार ने सारदा गांव स्थित अमृत सरोवर के ऊपर फलदार वृक्ष लगाकर किया।

इस क्रम में कटहर कला मुखिया कलावती देवी कटहर गांव पंचायत भवन में सगमा मुखिया तेजलाल भुइयां सगमा बौली तालाब पर पौधारोपण किया गया, सोनडीहा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव के द्वारा और बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के द्वारा बीरबल तालाब व सूर्य मंदिर परिसर में घघरी मुखिया सरोज देवी के द्वारा अमृत सरोवर चैनपुर गांव में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर अपने अपने पंचायत में मुखिया के साथ सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे इसके लिए बीडीओ सत्यम कुमार के द्वारा भ्रमण कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय देखा गया इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि के साथ प्रखण्ड का विशेष योगदान सराहनीय रहा ।इस मौके परपूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साव,उप प्रमुख अर्जुन पासवान उप मुखिया मंगलेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम,बीपीओ प्रभास पांडेय पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह सुरेंद्र ठाकुर नाव नियुक्त पंचायत सचिव प्रिया लता रोजगार सेवक चन्दन रवि शशिकांत सिंह कमलेश उपस्थित थे ।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727