रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
पिछले दिनों रमना दिनों झुरहा-मंझिगांवा मे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट की घटना मे आरोपितों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर एक पक्ष के चार दर्जन से अधिक लोगों ने बैठक कर पुलिस प्रशासन से नियमाकुल कार्रवाई करने की मांग कि है।बैठक में शामिल पुर्व प्रमुख मृत्युजय कुमार सिंह,शंकर पाल ,इंद्रदेव पासवान,जितू पाल,श्रवन कुमार,महेद्र मेहता सहीत कई लोगों ने कहा कि गत दिनों रमना निवासी विचार राम के खेत को दुसरे पक्ष के लोगों के द्वारा जबरन ट्रैक्टर से जोत कोड़ किया जा रहा था।जिसे मना करने पहुंचे श्रवण कुमार और अमलेश कुमार के साथ दुसरे पक्ष के लोगों के कई लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था।उक्त घटना मे प्रशासन की कार्रवाई से हम सब संतुष्ट नही है।बैठक के मौजूद लोगों से प्रशासन से अविलंब आरोपितों पर कार्रवाई की मांग किया है।विदित हो कि हाल सर्वे की विसंगतियों के कारण प्रत्येक दिन किसी न किसी इलाके मे भूमि को लेकर मारपीट की घटनाए घट रही है।ऐसे में गुटबाजी बढ़ते जा रही है।अगर समय रहने शासन प्रशासन हाल सर्वे के विसंगतियों पर गंभिर नही होती है।किसी अप्रिय घटना से इंनकार नही किया जा सकता है।
Advertisement