भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
नाग पंचमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अरसली के महूराँव टोला स्थित नाग बाबा मंदिर भव्य पूजा-पाठ किया किया गया। इस मंदिर में हर साल नाग पंचमी पर उत्सव का माहौल रहता है। पूजा-पाठ में सैकड़ो महिला-पुरुष भक्तों ने नाग देव पर धुंध, लावा, फल-फूल चढ़ाकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मनोकामना किया।
भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र का यह इकलौता नाग देव का मंदिर है, जहां हर वर्ष प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज से ग्रामीण आ कर पूजा-पाठ करते है। इस दौरान लगने वाले मेले का भी आनन्द उठाते है। शाम को कमिटी द्वारा हवन-कीर्तन के बाद रात्रि में नाग देव पर धार्मिक पिक्चर दिखाया जाता है। यहाँ के मेले में खास बात यह है कि नाग पंचमी के दिन गांव के साथ आसपास के लोग 24 घंटे नमक का सेवन नही करते हैं। इसलिए यहाँ लगने वाले मेला में भी खाद्य पदार्थों में नमक का उपयोग नही किया जाता है। वही भीड़ को देखते हुए प्रसाशन द्वारा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल भी तैनात किया जाता है, ताकि किसी प्रकार असमाजिक तत्वों या घटना दुर्घटना को रोक जा सके। पूजा को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष शंकर चन्द्रवंशी, बजरंगी साह, महेंद्र राम, मनोज बैठा, राजीव गुप्ता, अशोक बैठा, प्रदीप साह, सुधीर कुमार चौबे, गुड्डू सिंह, सुमित पासवान, लखन मेहता सहित कई लोग शामिल है।
Advertisement